• img-fluid

    महाराष्ट्र : उड़ान भरते ही क्रैश हुआ पुणे में हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत

  • October 02, 2024

    पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) क्रैश (crashes) में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स (Oxford Golf Course) के पास से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर समेत 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


    इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक हादसा हुआ था जब एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. हेलिकॉप्टर जुहू (मुंबई) से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था.

    डीजीसीए ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक एएमई सवार थे, जबकि कोई यात्री नहीं था. हेलीकॉप्टर पर चालक दल के सभी तीन सदस्य की मौत की सूचना है. पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत थे. हेलीकॉप्टर ने सुबह 7 बजे उड़ान भरी थी. इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है. आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सूचना के मुताबिक हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस का काम चल रहा रहा था.

    अगस्त में भी एक हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश
    इससे पहले अगस्त महीने में भी पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. मुंबई के जुहू से हेलिकॉप्टर ने हैदराबाद की ओर उड़ान भरी थी. इस दौरान पुणे के पौड इलाके में खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था. हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर निजी कंपनी ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प का था. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल छोटी दूरी की यात्रा के लिए होता था.

    हादसे की वजह से हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें आग भी लग गई थी. वहीं हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया था. इस हेलीकॉप्टर को पायलट आनंद चला रहे थे. हादसे में पायलट समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    Share:

    पिता को मुखाग्नि देने से पहले मां से पैसे की मांग करने लगा कलयुगी बेटा

    Wed Oct 2 , 2024
    शहडोल। शहडोल (Shahdol) जिले में एक बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि नहीं दी। मां बेटे को फोन कर बुलाती रही, उससे एक बार घर आने की विनती करती रही, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। मां ने उसे दुहाई दी कि आखिरी बार पिता का मुंह देख ले, उन्हें मुखाग्नि देकर चले जाना, लेकिन बेटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved