इंदौर। अभी एकाएक बढ़ रहे कोरोना मरीज (Corona Patient) जो अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती है तथा गंभीर मरीज जिनके लिए ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) की ज़रूरत है उसकी विशेष व्यवस्था प्रशासन ने की है।
सरकार (Government) ने सिर्फ अस्पतालों (Hospitals) को ही ऑक्सीजन (Oxygen) देने के आदेश जारी किए है इस दौरान एक बड़ी परेशानी पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाय (Oxygen Supply) की इसलिए भी आ रही है क्योंकि महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात सरकार (Gujrat Government) ने अपने राज्यों के ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) संचालकों को यह निर्देश दिए हैं कि वह बाहरी राज्यों को लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) ना करें और 80 फ़ीसदी ऑक्सीजन (Oxygen) खुद अपने ही राज्यों के ही अस्पतालों (Hospitals) को दी जाए और शेष 20% ऑक्सीजन इंडस्ट्रीज (Oxygen Industry) या अन्य उपयोग में इस्तेमाल की जाए ।
एक ये भी विशेष कारण है जिसके चलते भी इंदौर (Indore) में लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid Oxygen) की बेहद कमी हो गई है और जब प्रशासन ने आज प्लांट संचालकों से चर्चा की तो और जानकारी ली तो पता चला कि महाराष्ट्र , गुजरात सरकार (Gujrat Government) के आदेशों के चलते प्लांट संचालक ऑक्सीजन की सप्लाय मप्र को नही कर पा रहे है ।
दूसरी तरफ इंदौर के पास पीथमपुर में जो ऑक्सीजन प्लांट है , उनकी क्षमता भी कम है और उसके साथ ही अभी अस्पतालों की डिमांड ज्यादा है तो ऐसे में अब अगर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाय महाराष्ट्र और गुजरात से जल्द शुरू नही की जाएगी तो इंदौर में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई में भारी समस्या उत्पन्न हो जाएगी .
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved