img-fluid

महाराष्ट्र GST की टीम पहुंची ICICI बैंक के दफ्तरों में सर्च ऑपरेशन करने, जानें पूरा मामला

December 05, 2024

नई दिल्ली. देश में प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank के तीन कार्यालयों में जीएसटी अधिकारियों (GST Officers) द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, जो अभी भी जारी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) जीएसटी अधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे इस तलाशी अभियान को लेकर बैंक की ओर से देर रात एक्सचेंजों को भी सूचित किया गया है. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों (stock exchanges) को बताया है कि जीएसटी अधिकारियों ने बैंक के तीन कार्यालयों की तलाशी शुरू की. कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा प्रदान करने में पूरा सहयोग कर रहा है.

दूसरी तिमाही में बैंक ने की जोरदार कमाई
GST अधिकारियों की ओर से ICICI Bank के ऑफिसों में ये तलाशी अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67 (1) और (2) के तहत चलाया है. आईसीआईसीआई बैंक में ये तलाशी ऐसे समय में देखने को मिली है, जबकि बैंक मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रहा है. गौरतलब है कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 11,746 करोड़ रुपये रहा है.हालांकि, न तो बैंक की ओर से और न ही जीएसटी अधिकारियों द्वारा इस तलाशी अभियान के नेचर के बारे में कोई जानकारी शेयर की गई है.


जीएसटी के अधिकारियों द्वारा तलाशी की इस खबर का असर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों (ICICI Bank Share) पर देखने को मिल सकता है. शेयर मार्केट (Share Market) पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स संभावित प्रतिक्रियाओं पर नजर बनाए हुए हैं. NYSE पर, बैंक का ADR 4 दिसंबर को 0.36% ऊपर बंद हुआ, हालांकि ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि के बीच यह इंट्राडे हाई से तेजी से पीछे हट गया.

बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ हुए कारोबार के बीच ICICI Bank Stock भी ग्रीन जोन में क्लोज हुआ था. कारोबार के दौरान ये बैंकिंग स्टॉक 1302.60 रुपये पर ओपन हुआ था और 1320 रुपये तक उछला था. हालांकि, बाजार बंद होते-होते ये रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और शेयर 1315.60 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. शेयर में तेजी के बीच बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 9.29 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. अब बैंक में तलाशी अभियान की खबर का असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.

इस साल शेयर में आई जोरदार तेजी
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में इस साल अब तक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का काम किया है और इसका भाव 32 फीसदी तक उछला है. जो इसकी परफॉर्मेंस और स्ट्रेटजी में निवेशकों के विश्वास को दर्शाने वाला है. दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 9.5 फीसदी की तेजी के साथ बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही थी. वहीं बैंक का सकल NPA अनुपात 30 सितंबर तक बढ़कर 1.97% हो गया, जो एक तिमाही पहले 2.15% था.

Share:

मेरा शपथ लेना तय है... उनका पता नहीं, एकनाथ शिंदे का अजित को जवाब, इनको सुबह-शाम का अनुभव

Thu Dec 5 , 2024
नई दिल्‍ली । देवेंद्र फडणवीस,(Devendra Fadnavis) एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) और अजित पवार(ajit pawar) ने मिलकर महायुति सरकार(grand alliance government) के गठन का प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके बाद तीनों ही नेताओं ने एक साथ आकर मीडिया से बात की। इस बीच जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या फडणवीस के साथ आप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved