img-fluid

महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन्स, नए साल के जश्न पर कई पाबंदियां

December 29, 2021

मुंबई। पूरी दुनिया में नए साल को लेकर उत्साह है। इसी बिच ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते मामलों के साथ आए दिन सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है। कई राज्य एहतियात बरतते हुए पाबंदियां लगा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के गृह विभाग की तरफ से 31 दिसंबर की रात यानी नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन (guideline) जारी की गई है।

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने ओमिक्रॉन (omicron) के चलते नए ​​​​दिशानिर्देशों की घोषणा की थी। उसके मुताबिक राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित (Restricted) किया गया है। इनडोर शादियों में अधिकतम 100 लोगों और आउटडोर शादियों में अधिकतम 250 लोगों को अनुमति है। जिम, स्पा, होटल, थिएटर (Gym, Spa, Hotel, Theater) और सिनेमा हाल (Theatre) के लिए 50% क्षमता की अनुमति है।

अन्य सामाजिक (Social), राजनीतिक (political), धार्मिक आयोजनों (religious events) में भी उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक या स्थान की क्षमता का 25% जो भी कम हो से अधिक नहीं होनी चाहिए। रेस्तरां, जिम, स्पा, सिनेमा हाल 50% की क्षमता पर संचालित होंगे। उन सभी को अपनी पूरी क्षमता के साथ-साथ 50% क्षमता भी घोषित करनी होगी।


भारत (India) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए वायरस के कुल मामले 780 के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। ओमिक्रॉन डबल वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू के साथ ही कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।

अगर इन मामलों में इसी तरह की तेजी बरकरार रही, तो अलर्ट को अपग्रेड करते हुए इन पाबंदियों (restrictions) को बढ़ाने की भी योजना है। इसी तरह के कदम कई राज्यों द्वारा उठाए जा रहे हैं ताकि हालात को खराब होने से रोका जा सके। इस बीच सभी को कोविड व ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर चौन्नना रहने व तुरंत जांच करवाने की जरूरत है।

Share:

4 साल बाद Shahrukh Khan पर्दे पर करेंगे वापसी,इस फिल्म के सेट से तस्वीर आई सामने

Wed Dec 29 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देखते बनती है। चाहे उनका जन्मदिन हो या उनकी कोई फिल्म फैंस हमेशा से उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक रहते है। फिल्म जीरो के बाद अब शाहरुख लगभग चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म के सेट से एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved