मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने महिला पुलिस (Women Police) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से महिला पुलिसकर्मियों के काम के समय को घटाने का फैसला किया गया है. सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक अब महिला पुलिसकर्मियों को आठ घंटे की ड्यूटी करनी होगी. महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘सरकार ने महिलाओं के काम के घंटे घटाने का फैसला लिया है. अब उन्हें 12 की जगह केवल आठ घंटे ही ड्यूटी करनी होगी.’
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य की महिला पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. सरकार ने महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी टाइमिंग को घटा दिया है. ऐसा देखा जा रहा था कि महिलाओं के लिए ड्यूटी का समय काफी लंबा था. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने उनकी ड्यूटी को चार घंटे कम कर दिया है. सरकार के नए आदेश के बाद महिला पुलिसकर्मियों को अब 12 के बजाय केवल आठ घंटे ही ड्यूटी करनी होगी. बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के समय को लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved