मुंबई। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से यहां हाउस टू हाउस सर्वे हो रहा है। वहीं महाराष्ट्र सरकार, दिल्ली और मुंबई के बीच की विमान सेवा को बंद करने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सिर्फ विमान सेवा ही नहीं, दोनों राज्यों के बीच जारी रेल सेवा भी रोकी जा सकती है। महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है।
जाहिर है एक तरफ पूरे देश में लॉकडॉउन को खत्म कर फिर से उद्योग व्यवस्था बहाल करने पर काम किया जा रहा है लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना की वजह से लोगों की जान गई है, उसको लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित है और वहां इसके असर को कम करने या कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में यह एहतियाती कदम उठा रही है।
दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में 98 अन्य मरीजों की जान चली गई है। त्योहारी सीजन में दिल्ली में फिर से कोरोना का प्रकोप दिख रहा है। 98 लोगों की मौत के साथ ही मौत का आंकड़ा 8,041 हो गई है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 131 लोगों की मौत हुई थी। राजधानी में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का यह नया रिकॉर्ड भी है। इससे पहले दिल्ली सरकार की 12 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हुई थी।
31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
महाराष्ट्र सरकार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार इससे पहले 23 नवंबर से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने वाली थी, लेकिन अब कोरोना के चलते इन्हें 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। बीएमसी का कहना है कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह निर्णय एक ऐहतियाती उपाय है और वर्तमान Covid19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved