• img-fluid

    Maharashtra government’s का बड़ा फैसला, April से सस्ती होगी बिजली

  • March 05, 2021

    मुंबई। देश में लगातार बढ़ रही ईंधन की कीमतों के बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government’s) बिजली दरें कम करने का अहम फैसला लिया है। इससे राज्य के सामान्य लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एमईआरसी (MERC) ने 1 अप्रैल 2021 से बिजली दरों में लगभग 2 से 5 प्रतिशत की कमी करने का निर्णय लिया है।

     एमईआरसी ने एफएसी (फ्यूल एडजस्टमेंट टैक्स) के माध्यम से बिजली कंपनियों ( electricity Compony)के फंड का उपयोग करके उपभोक्ताओं को उसका लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है। एमईआरसी से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2020 में एफएसी के माध्यम से जनता को राहत देने की शुरूआत की गई। मार्च 2020 से मार्च 2021 तक सभी निवासियों, दुकानों, कंपनियों और उद्योग के लिए 10 प्रतिशत बिजली की दरें कम गईं। इस साल 1 अप्रैल से टाटा, अदानी, बेस्ट, महावितरण बिजली कंपनी को बिजली दरें कम करने के निर्देश दिए गए हैं।


    महावितरण-  आवासीय इमारतों को 1 प्रतिशत और गैर-आवासीय कंपनियों, उद्योग को 2 से 5 प्रतिशत की राहत

    बेस्ट-  आवासी इमारतों को 0.1 प्रतिशत तो गैर-आवासीय, कंपनी, इंडस्ट्री को 0.3 से 2.7 प्रतिशत की राहत

    अदानी – आवासी इमारतों को 0.3 फीसदी और  गैर-आवासीय, कंपनी, इंडस्ट्री को को 1.4 से 1.6 प्रतिशत की राहत

    टाटा – आवासी इमारतों को 4.3 प्रतिशत और गैर-आवासीय, कंपनी, इंडस्ट्री को 1.1 से 5.8 प्रतिशत की राहत  (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    2022 में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर बनेगी SP governmen - अखिलेश

    Fri Mar 5 , 2021
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि 2022 के चुनावों में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सपा सरकार (SP governmen) बनेगी। प्रदेश में भाजपा इतने फासले से हारेगी कि उसे कल्पना भी नहीं होगी। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विजनलेस है। वहीं विकास का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved