मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की मुंबई इकाई (Bharatiya Janata Party’s Mumbai unit) ने महाविकास आघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi government) को चेताया (warns ) है कि सरकार वैक्सीन का राजनीतिकरण न करे। पार्टी के मुंबई अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
राजभवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि केंद्र ने राज्य को वैक्सीन की १ करोड़ ६ लाख से अधिक खुराक दी है। राज्य सरकार को राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा वैक्सीन का राजनीतिकरण न करे। राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
दरेकर ने कहा कि मुंबई सहित विभिन्न भागों में तालाबंदी से आम आदमी का जन-जीवन कठीन हो रहा है। यदि राज्य सरकार लॉकडाउन लागू करना चाहती है तो उसे व्यापारियों और दुकानदारों को वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए या उन्हें कर में राहत देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग कि दैनिक मजदूर और आम लोगों के आर्थिक सहायता के रूप में उनके खातों में भी नकद रूपये जमा किया जाएं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved