• img-fluid

    महाराष्ट्र सरकार ने 6 राज्‍यों के यात्रियों के लिए की RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

  • April 19, 2021

    मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीजों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) निगेटिव टेस्ट अनिवार्य किया है। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल (Kerala), गोवा (Goa), राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) और उत्तराखंड (Uttarakhand) को संवेदनशील स्थान घोषित किया है। इन स्थानों से आने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए 48 घंटे पहले तक का निगेटिव आरटी-पीसीआर(RT-PCR) रिपोर्ट दिखानी होगी। आदेश में यह भी कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और ”अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अन्य वेरिएंट (Different Varriant) को रोकने” के लिए यह फैसला लिया गया है।



    महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 68,631 नए मामले सामने आए। इससे प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 38 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गए। वहीं महामारी के चलते 503 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60,473 हो गई।

    Share:

    Arshad Warsi ने घर-घर बेची लिपस्टिक, करियर बनाने का मौका Jaya Bachchan ने दिया

    Mon Apr 19 , 2021
    मुंबई। अरशद वारसी (Arshad Warsi) एक बेहतरीन एक्टर (Great actor) हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग (Comic timing), उनके टैलेंट(Talent) को और भी ज्यादा बढ़ा देती है. उन्होंने अपने हर किरदार से लोगों को मनोरंजन (Entertainment )किया है. आज यानी 19 अप्रैल को अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपना जन्मदिन मनाते हैं. अरशद वारसी (Arshad Warsi) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved