मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीजों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) निगेटिव टेस्ट अनिवार्य किया है। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल (Kerala), गोवा (Goa), राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) और उत्तराखंड (Uttarakhand) को संवेदनशील स्थान घोषित किया है। इन स्थानों से आने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए 48 घंटे पहले तक का निगेटिव आरटी-पीसीआर(RT-PCR) रिपोर्ट दिखानी होगी। आदेश में यह भी कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और ”अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अन्य वेरिएंट (Different Varriant) को रोकने” के लिए यह फैसला लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved