img-fluid

नई योजनाओं के कारण महाराष्ट्र सरकार के सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकट, वित्त विभाग ने बतायी वजह

September 29, 2024

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले महायुती सरकार ने कई नई योजनाओं का ऐलान किया है। वहीं राज्य की अर्थव्यवस्था (Economy) लड़खड़ाई हुई है। खेल विभाग (Sports Department) के एक प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्य के वित्त विभाग ने बताया है कि राजस्व घाटा और वित्तीय जिम्मेदारियों के साथ नई योजनाओं की वजह से लायबिलिटी को बढ़ाया नहीं जा सकता है। खेल विभाग ने 1781 करोड़ के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवाने का प्रस्ताव रखा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त विभाग के निगेटिव रिस्पॉन्स के बाद बी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार ने 339.68 करोड़ रुपये का आवंटन भी इस काम के लिए कर दिया है। बता दें कि खेल विभाग एनसीपी के मंत्री संजय बानसोडे के पास है।


खेल विभाग के प्रपोजल पर वित्त विभाग ने बताया था, 2024-25 में राजकोषीय घाटा बढ़कर 1,99,125.87 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं राजस्व घाटा 3 फीसदी के निशान को पार कर गया है। ऐसे में सरकार की नई योजनाओं की वजह से काफी आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थित में राज्य सरकार अतरिक्त जिम्मेदारी का बोझ नहीं उठा सकती। हालांकि वित्त विभाग ने किसी विशेष योजना का नाम नहीं लिया था।

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने ‘माझी लड़की बहिन’ योजना की शुरुआत की है जिसके तहत पात्र महिलाओँ को 1500 रुपये प्रति महीने मिलने हैं। इस योजना के लिए सरकार का हर साल 46 हजार करोड़ रुपये खर्च होगा। इसके अलावा अन्नपूर्णा योजना के तहत गरबी रेखा से नीचे के परिवारों को तीन फ्री गैस के सिलिंडर दिए जाने हैं। इसके अलावा पिछड़ी जातियों और गरीबों की लड़कियों की उच्च शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी।

Share:

कल्कि का नया खुलासा, एक साथ कई लड़कों को किया डेट

Sun Sep 29 , 2024
मुंबई। एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अपनी फिल्मों में किरदारों को कुछ इस तरह निभाती हैं कि हर कोई उनकी एक्टिंग से खुश हो जाता है। इतना ही नहीं, कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) एक्टिंग के अलावा खुलकर अपनी बातों को रखने के लिए भी जानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved