img-fluid

महाराष्ट्र: 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी से किया जाएगा गणपति बप्पा का शृंगार

August 29, 2022

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मुंबई (Mumbai) जैसा बिजी शहर भी 10 दिनों के लिए बाप्पा के स्वागत में थम सा जाता है. हर ओर गणपति बप्पा मोरया…के जयकारे गूंजते हैं. हर गली में गणेश पंडाल (Ganesh Pandal) बनाए जाते हैं. इन पंडालों पर करोड़ों का खर्चा किया जाता है. इसी को देखते हुए गणेश मंडल (Ganesh Mandal) बप्पा के पंडालों का बीमा भी कराते हैं. इस साल गणेश पंडाल का 316.40 करोड़ रुपये का बीमा (Insurance) कराया गया है.

मुंबई में 12 हजार के करीब सार्वजनिक गणेश पंडाल बनाए जाते हैं. जबकि घरों में स्थापित की जाने वाली छोटी मूर्तियां लाखों में होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएसबी सेवा मंडल के पंडाल में तकरीबन 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी के आभूषण से गणेश जी का शृंगार किया जाएगा. इस गणेश मंडल ने न्यू इंडिया एश्योरेंस से 316.40 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया है.


मुंबई में किंग्स सर्कल के जीएसबी सेवा मंडल के अध्यक्ष विजय कामत ने बताया कि बुधवार से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए उन्होंने न्यू इंडिया एश्योरेंस से बीमा कवर लिया गया है. आने वाले सभी भक्तों को बीमा के ज़रिये कवर किया जाएगा. इसमें 31.97 करोड़ रुपये का बीमा कवर सोना, चांदी और आभूषणों के लिए है. जब कि 263 करोड़ रुपए का बीमा कवर सुरक्षा गार्डों, पुजारियों, रसोइयों, जूते की दुकान के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के लिए लिया गया है.

जीएसबी सेवा मंडल ने भूकंप के रिस्क कवर फर्नीचर, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, बर्तन, किराना, फल और सब्जियों जैसे सामानों के लिए भी इंश्योरेंस लिया है. वहीं एक करोड़ का स्टैंडर्ड फायर और स्पेशल पेरिल पॉलिसी का बीमा कवर भी गणेश मंडल ने लिया है. पंडालों और भक्तों के लिए 20 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया गया है.

अध्यक्ष विजय कामत का कहना है कि, हम सबसे अनुशासित गणेश मंडल हैं. बाप्पा के आने वाले हर एक भक्त को सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. हमने अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए सभी सार्वजनिक देनदारियों और मंडल में आने वाले हर एक भक्त को कवर किया है. बता दें कि जीएसबी सेवा मंडल अपने गणपति उत्सव का 68वां वर्ष मना रहा है. वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि अचानक से बढ़ी मांग को पूरी करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.

Share:

अब WhatsApp पर खरीद पाएंगे सब्जी-भाजी और किराना, जानिए अंबानी के JioMart का प्लान

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली। अब वॉट्सऐस (whatsapp) से आप अपना रोजाना काम आने वाला किराने का सामने खरीद पाएंगे। दरअसल, JioMart अब वॉट्सऐप पर आने वाला है, यानी अब आप घर बैठे मैसेजिंग ऐप (messaging app) से ही शॉपिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। दरअसल, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी 45वीं AGM के दौरान कहा कि अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved