img-fluid

महाराष्ट्र: अकोला एयरपोर्ट के पास भीषण सड़क हादसे में पूर्व MLA तुकाराम बिरकड़ की मौत

February 14, 2025

अकोला। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले (Akola district) में एक भीषण सड़क हादसे (Horrible road accidents.) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Nationalist Congress Party (NCP) और पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ (Former MLA Tukaram Birkad) की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह दुर्घटना अकोला एयरपोर्ट के पास शिवर गांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

शिवर गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बिरकड़ की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन सड़क पर जा रही भैंसों से भी टकरा गया और पलट गया. हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


हादसे के तुरंत बाद MIDC पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस जांच में यह देखा जा रहा है कि दुर्घटना की असली वजह क्या थी।

राजनीतिक और सामाजिक योगदान
1) तुकाराम बिरकड़ 2004 से 2009 तक मुर्तिजापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे.
2) विदर्भ वैधानिक विकास मंडल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
3) माली समाज के प्रमुख नेता रहे और शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में योगदान दिया.
4) पूरे विदर्भ में जय बजरंग नाम से व्यायामशालाओं की स्थापना की.
5) विधायक बनने से पहले अकोला जिला परिषद के सभापति भी रह चुके थे.
6) भाजपा नेता से मुलाकात के बाद लौट रहे थे.
7) हादसे के समय तुकाराम बिरकड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात कर अकोला एयरपोर्ट से लौट रहे थे।

पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कुंभारी में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है।

Share:

  • नोएडा में साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार; लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर लूटे करोड़ों पैसे

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi)से सटे यूपी के नोएडा (Noida, UP)में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने एक साइबर ठग (Cyber ​​Thug)गिरोह का पर्दाफाश (Gang busted)किया है. आरोपी लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग एप्लिकेशन के जरिए पैसे जमा करवाता था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved