img-fluid

Maharashtra : नागपुर में इस साल Swine Flu से हो चुकी है पांच मौत, 24 घंटे में 8 नए मामले दर्ज

August 05, 2022

नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से पांच मौतें हो चुकी हैं. डेथ ऑडिट कमेटी (death audit committee) ने गुरुवार को अपनी बैठक में जिले में स्वाइन फ्लू से पांच मौतों की पुष्टि की. गौरतलब है कि नागपुर शहर क्षेत्र के तीन लोग, एक ग्रामीण और एक जिले से बाहर के मरीज की एच1एन1 (H1N1) इन्फ्लूएंजा से मृत्यु हुई है. वहीं पिछले साल स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हुई थी जबकि 2020 में कोई मृत्यु नहीं हुई थी. वहीं 2019 में स्वाइन फ्लू के 34 मरीजों की मौत हुई थी।

वहीं नागपुर के दोनों मेडिकल कॉलेजों के डीन, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाले पैनल ने नागपुर ग्रामीण से एक संदिग्ध स्वाइन फ्लू से मौत को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि मरीज का H1N1 टेस्ट पॉजिटिव जरूर आया था, लेकिन मौत के कारण उचित नहीं थे।


नागपुर में कहां हुई स्वाइन फ्लू से मौतें
नागपुर शहर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों में नेहरू नगर क्षेत्र का एक 63 वर्षीय शख्स, गांधीबाग क्षेत्र की एक 58 वर्षीय महिला और धंतोली का एक 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. वहीं चंद्रपुर निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को इलाज के लिए शहर लाया गया था लेकिन संक्रमण के कारण उसकी मृत्यु हो गई. मृतक नागपुर ग्रामीण निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति बोरखेड़ी के कहारगांव का रहने वाला था।

गुरुवार को नागपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 8 और मामले दर्ज
इस बीच गुरुवार को नागपुर जिले में स्वाइन फ्लू के आठ और मामले सामने आए. जिसके बाद इस साल जिले में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. इनमें से छह मरीज होम आइसोलेशन में हैं और दो वेंटिलेटर पर हैं. 75 में से एनएमसी क्षेत्र में 45 मरीज हैं जबकि 24 शहर से बाहर के हैं. कुल 46 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

हाई रिस्क वाले ग्रुप को दी जाएंगी फ्लू वैक्सीन
महामारी रोगों के लिए एनएमसी नोडल अधिकारी डॉ गोवर्धन नवखरे ने बताया कि नागपुर जिले को 9,800 फ्लू वैक्सीन मिली हैं. एनएमसी को 5,000 डोज अलॉट की गई हैं. इन्हें एक स्पेशल ड्राइव के तहत हाई रिस्क वाले ग्रुप को दी जानी हैं. गौरतलब है कि दूसरी और तीसरी तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं, हाईपरटेंशन या डायबिटिज के रोगियों और फ्लू के मरीजों के इलाज में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर हाई रिस्क वाले ग्रुप में शामिल किया जाएगा।

Share:

आगरा में BJP नेता ने की अपने ही दोस्त की हत्‍या, कार में मिला कटा हुआ सिर

Fri Aug 5 , 2022
आगरा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बड़ी बेरहमी से हत्या (murder) कर दी. पहले गोली मारी, फिर दोस्त का सिर धड़ से अलग कर दिया. आरोपी हत्या का सुराग मिटाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और जुर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved