मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक रेस्तरां (Restaurant) में गुरुवार देर रात आग (Fire) लग गई। घटना ग्रांट रोड के कमाठीपुरा इलाके (Kamathipura area) की है। मुंबई अग्निशमन सेवा ने बताया कि आग रात दो बजे लगी थी। दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। बीएमसी ने बताया कि आग की लपटों के कारण पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा लिया गया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्टोरेंट में लगी आग में अब तक एक की मौत की खबर है. एक अज्ञात पुरुष का जला हुआ शव परिसर के बाथरूम में पाया गया. उसके बाद उसे जेजे अस्पताल ले जाया गया. किसी अन्य घायल या लापता व्यक्ति के बारे में पूछताछ जारी है. मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
आग बुझाने में लगे फायर बिग्रेड के कर्मचारी
आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. आग की लपटों के कारण पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा लिया गया है. फायर सर्विस के मुताबिक, देर रात फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर भेजी गईं. रेस्टोरेंट में जो भीषण आग लगी है, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं. फायर ब्रिगेड के अधकारियों को आग बुझाने के प्रयासों में लगे भी देखा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved