मुंबई। महाराष्ट्र स्थित मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ अस्पताल (Vijay Vallabh Hospital) में आग आग लग गई है। जानकारी के अनुसार इस अस्पताल मे भर्ती 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अस्पताल के ICU में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह 3:15 बजे AC में शार्ट सर्किट (Short Circuit) कि वजह से से आग लगी, साढ़े पांच बजे (5:30 AM) तक आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया कि अस्पताल का ICU सेंकड फ्लोर पर था। जिस वक्त आग लगी वहाँ सिर्फ 2 नर्स मौजूद थीं।
अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने कहा कि इस घटना मं 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। शाह ने बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फायर सेफ्टी है। सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे। यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके। अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई थी
नासिक में ऑक्सीजन लीक होने से गई 24 की जान
महाराष्ट्र के नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में बुधवार (21 अप्रैल) को आक्सिजन टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने की घटना में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। इस वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved