• img-fluid

    महाराष्‍ट्र: भिवंडी में अंसारी मैरिज हॉल में लगी आग, नहीं हुआ जानमाल का नुकसान

  • November 29, 2021

    ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के भिवंडी में रविवार देर रात अंसारी मैरिज हॉल (Ansari Marriage Hall) में आग लग गई. ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) ने बताया कि फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर हैं. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं(no injuries reported) है. आग लगने के कारण आसपास के कुछ वाहनों में भी आग लग गई है. आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है.



    वहीं रविवार को यूपी (UP) के मेरठ में एलपीजी गैस में रिसाव(leak in lpg gas) की वजह से खंडक क्षेत्र के एक घर में आग लग गई. इस घटना में दो बच्चियों की मौत(death of two girls) हो गई. आग की घटना पर अब काबू पा लिया गया है. आग लगने की खबर की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई. साथ ही पुलिस को भी इस घटना की खबर दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मेरठ के नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने बताया कि गैस रिसाव की वजह से घर में आग लग गई.
    इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में मुरैना-धौलपुर के पास वैष्णों देवी से आ रही गाड़ी संख्या 20848 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन की 2 एसी बोगियों में आग लग गई थी. आग इतनी भयानक लगी कि AC बोगी A-1 और A-2 पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
    इसी महीने 4 नवंबर को वलसाड जिले के वापी में एक पेपर मिल (Paper Mill) में आग लग गई थी. पेपर मिल लगभग 5 घंटे से ज्यादा समय तक जलती रही. फायर ब्रिगेड की लगभग 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची थीं. इससे पहले 2 नवंबर को वडोदरा (Vadodara) के टिंबर मार्केट हरनी में स्थित दो फैक्ट्रियों में आग लग गई

    Share:

    ओमिक्रॉन वेरिएंट कितना खतरनाक और कितना नहीं, जानें-इसके बारे में सबकुछ

    Mon Nov 29 , 2021
    प्रिटोरिया । कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन’ वेरिएंट (Coronavirus New Variant Omicron) को लेकर सावधान करने वाली दक्षिण अफ्रीका की एक डॉक्टर (South African Doctor) ने कहा है कि उसके अनेक मरीजों को इस नए वेरिएंट (Omicron variant) से संक्रमित होने का संदेह था, लेकिन उनमें केवल हल्के लक्षण ही दिखे और अस्पताल में भर्ती हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved