मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई है. हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई है. दुकान से उठती आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए.
घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया है. मृतकों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में महाराष्ट्र के PCMC (पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम) अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में आज आग लगने से चार लोगों की मृत्यु हो गई. आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved