मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय(Jawahar Navoday Vidyalay) में कोरोना (corona) का विस्फोट (explosion) हुआ है। यहां रविवार को संक्रमितों (infected) की संख्या 19 से बढ़कर 51 हो गई। स्कूल (School) में अब तक 48 स्टूडेंट (Student) और 3 टीचर संक्रमित (teacher infected) हो चुके हैं। स्थानीय प्रशासन (local administration) के अधिकारियों (officers) का कहना है कि कोरोना विस्फोट (corona explosion) के बाद अब आवासीय स्कूल को सील कर दिया गया है। परनेल तहसील मं स्थित स्कूल में पिछले सप्ताह 19 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर स्टूडेंट(Student) और टीचरों में संक्रमण (Infection) के लक्षण नहीं हैं। परनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश लालगे ने कहा, ”अब तक 51 लोग, 48 स्टूडेंट और 3 स्टाफ मेंबर, जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।”
लागले ने बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकतर स्टूडेंट में लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई है। स्कूल में 5वीं से 12वीं कक्षा तक के 400 स्टूडेंट हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved