• img-fluid

    महाराष्‍ट्र : पूजा खेडकर के पिता एक बार फिर चुनावी मैदान में, खुद को बताया तलाकशुदा

  • October 28, 2024

    अहमदनगर । विवादों में रहीं पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Former Trainee IAS Pooja Khedkar)के पिता दिलीप खेडकर एक बार फिर चर्चा में हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra)में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections)के लिए उन्होंने अहमदनगर दक्षिण क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनका तलाक हो गया है। वहीं 2024 लोकसभ चुनाव के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी शादी मनोरमा खेडककर से हुई है।

    लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन में दिलीप खेडकर ने मनोरमा खेडकर के साथ कई जॉइंट प्रॉपर्टी का भी ब्योरा दिया था। हालांकि मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर ने आपसी सहमति से 2009 में ही पुणे की फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका फाइल की थी। वहीं जून 2010 में ही कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया था।

    जानकारी के मुताबिक तलाक के बाद भी दोनों एक ही बंगले में रहते थे। यह बंगला मनोरमा खेडकर के नाम पर है। बता दें कि उनकी बेटी पूजा खेडकर को यूपीएससी ने एप्लिकेशन में गलत जानकारी देने के आरोपों में सस्पेंड कर दिया था। खेडकर ने कई बार दावा किया था कि उनकी पारिवारिक आय शून्य है क्योंकि माता और पिता का तलाक हो चुका है और वह मां के पास रहती हैं। वहीं लोकसभा के चुनाव में दिलीप खेडकर ने 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ऐलान किया था।


    पूजा खेडकर पर विवाद होने के बाद उनकी मां मनोरमा और दिलीप खेडकर पर भी केस दर्ज किया गया था। दिलीप खेडकर पर आरोप था कि पुणे कलेक्ट्रेट में ट्रेनिंग के दौरान दिलीप खेडकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को धमकाते थे और कहते थे कि पूजा के लिए अलग केबिन होना चाहिए। इसके बाद दिलीप खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

    वहीं मनोरमा खेडकर पर आर्म्स ऐक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मनोरमा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह पिस्तौल लहराती हुई नजर आ रही थीं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुणे की अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र सरकार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं और अब सियासत में किस्मत आजमा रहे हैं।

    Share:

    राजस्थान : भजनलाल सरकार का फैसला, अब गाय को 'आवारा' नहीं 'बेसहारा' कहना होगा, आदेश जारी

    Mon Oct 28 , 2024
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा विधायकों (BJP MLA) की गाय (Cow) को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने की मांग के बीच राज्य सरकार ने गोवंश को लेकर बड़ा फैसला लिया है. भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘आवारा’ शब्द पर आपत्ति जताई है. सरकार ने इसकी जगह सम्मानजनक शब्दों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved