• img-fluid

    महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए 48 उम्मीदवार, शरद पवार गुट ने भी जारी की पहली लिस्ट

  • October 25, 2024

    मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट (List of candidates) जारी कर दी है। 48 सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) साकोली (Sakoli) से, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat) संगमनेर से, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टिवार ब्रम्हपुरी से, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण से और सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान चांदीवली से चुनाव लड़ रहे हैं। इधर राकांपा (शरदचंद्र पवार गुट) ने भी पहली सूची जारी की है।


    कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की ओर से उम्मीदवारों में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को उनके वर्तमान क्षेत्र साकोली से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को भी उनकी मौजूदा सीट कराड दक्षिण से प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वेडेट्टिवार को ब्रह्मपुरी, पूर्व मंत्री अमित देशमुख को लातूर शहर और असलम शेख को मलाड पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है।

    कांग्रेस की लिस्ट
    कांग्रेस ने गुरुवार शाम को 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसमें शहाड़ा सीट से राजेंद्र कुमार को, नंदुरबार से किरन तड़ावी, नवापुरा से कृष्णकुमार नाइक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले नगर सीट से कुणाल पाटिल, रावेर से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसौड से अमित जनक, धमनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, अमरावती से सुनील देशमुख, नागपुर दक्षिण से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर मध्य से बंटी शेल्के, नागपुर पश्चिम से विकास ठाकरे, नागपुर उत्तरी सीट से नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया विधानसभा सीट से गोपाल दास अग्रवाल, रजूरा सीट से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर विधानसभा सीट से सतीश वारजुकर, भोर सीट से तिपुरपति कोंडेकर और हड़गांव सीट से माधवराव पाटिल को टिकट दिया गया है।

    कांग्रेस से पहले शिवसेना भी एक दिन पहले 65 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। आदित्य ठाकरे को मुंबई के वर्ली सीट से टिकट दिया गया है। आज सुबह उन्होंने अपनी सीट से नामांकन दाखिल किया।

    शरद पवार गुट ने अजित पवार के खिलाफ भतीजे युगेंद्र को दिया टिकट
    आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए शरद पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है। शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 45 उम्मीदवारों की घोषणा की। राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बारामती से राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने युगेंद्र पवार को उम्मीदवार घोषित किया है। युगेंद्र पवार का मुकाबला अपने चाचा और एनसीपी के दूसरे धड़े के प्रमुख अजित पवार से होगा। इस लिस्ट में जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। जितेंद्र अव्हाड़ मुंब्रा से चुनाव लड़ेंगे। अनिल देशमुख काटोल से चुनाव लड़ेंगे। रोहित पवार कर्जत जामखेड से और रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से चुनाव लड़ेंगी। दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) का नाम शामिल है। रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

    ये रही पूरी लिस्ट
    1. इस्लामपुर-जयंत पाटिल
    2. काटोल – अनिल देशमुख
    3. घनसावंगी – राजेश टोपे
    4. कराड उत्तर – बालासाहेब पाटिल
    5. मुंब्रा-कलवा-जितेंद्र आव्हाड
    6. कोरेगांव – शशिकांत शिंदे
    7. वासमथ, हिंगोली – जयप्रकाश दांडेगांवकर
    8. जलगांव ग्रामीण – गुलाबराव देवकर
    9. इंदापुर-हर्षवर्धन पाटिल
    10. राहुरी – प्राजक्ता तनपुरे
    11. शिरूर – अशोकराव पवार
    12. शिराला – मानसिंगराव नाइक
    13. विक्रमगढ़ – सुनील भुसारा
    14. कर्जत-जामखेड़ – रोहित पवार
    15. अहमदपुर – विनायकराव पाटिल
    16. सिंदखेड राजा – डॉ. राजेंद्र शिंगणे
    17. उदगीर – सुधाकर भालेराव
    18. भोकरदन – चंद्रकांत दानवे
    19. तुमसर – चरण वाघमारे
    20. किनवट – प्रदीप नायक
    21. जिंतुर – विजय भांबले
    22. केज – पृथ्वीराज साठे
    23. बेलापुर – संदीप नाइक
    24. वडगांव शेरी-बापूसाहेब पठारे
    25. जामनेर – दिलीप खोडके
    26. मुक्ताईनगर – रोहिणी खडसे
    27. मुर्तिज़ापुर – सम्राट डोंगरदिवे
    28. नागपुर पूर्व – दिनेश्वर पेठे
    29. शिरोल – रविकांत गोपचे
    30. अहेरी – भाग्यश्री अत्राम
    31. बदनापुर – रूपकुमार उर्फ ​​बब्लू चौधरी
    32. मुरबाड-सुभाष पवार
    33. घाटकोपर पूर्व – राखी जाधव
    34. अंबेगांव – देवदत्त निकम
    35. बारामती – युगेन्द्र पवार
    36. कोपरगांव – संदीप वर्फे
    37. शेवगांव – प्रताप ढाकणे
    38. पारनेर – रानी लंके
    39. आष्टी-महबूब शेख
    40. करमाला – नारायण पाटिल
    41. सोलापुर शहर उत्तर – महेश कोठे
    42. चिपलून – प्रशांत यादव
    43. कागल – समरजीत घाटगे
    44. तासगांव कवथे महांकाल – रोहित आर.आर.पाटिल
    45. हडपसर – प्रशांत जगताप

    बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख अजित पवार पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगें। राकांपा की उम्मीदवारों की पहली सूची में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजित पवार के साथ थे। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

    बारामती से उम्मीदवार के चयन पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “बारामती से उम्मीदवार का चयन बारामती के स्थानीय लोगों की मांग पर आधारित है…मैंने उनसे बातचीत की…उन्होंने सुझाव दिया कि वह (युगेंद्र) नया चेहरा हैं, युवा और शिक्षित हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं…इसलिए हमने सोचा कि वह हमारी तरफ से सबसे अच्छे व्यक्ति होंगे…जिस तरह से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि इस बार अलग परिणाम होंगे।”

    कौन हैं युगेंद्र पवार?
    32 वर्षीय युगेंद्र दिग्गज नेता शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। उन्होंने बोस्टन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। युगेंद्र शरद पवार के करीबी रहे हैं और पवार के संरक्षण में अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं। युगेंद्र शरद पवार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रिया सुले के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जबकि उनके पिता श्रीनिवास ने महायुति सरकार में शामिल होने और शरद पवार को छोड़ने के लिए अजित की खुलकर आलोचना की थी।

    हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली। जुलाई 2023 में अजित पवार के दलबदल से भड़के इस पारिवारिक झगड़े के बाद हुए चुनाव में अजित पवार की पत्नी को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद परिवार के भीतर मतभेद और गहरा गए। एनसीपी में अजित पवार का गुट अब सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है।

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव: सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-शिवसेना(यूटीबी) के बीच तकरार, बाजी मार गए शरद पवार

    Fri Oct 25 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन से लेकर विपक्षी (Opposition) महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi.-MVA) में शामिल घटक दलों के बीच सीटों का तालमेल जारी है। अधिकांश तस्वीरें साफ हो चुकी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर अभी बात बाकी है। एमवीए की बात करें तो इसमें शामिल शिवसेना (यूबीटी)(Shiv […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved