• img-fluid

    सड़कें नमाज के लिए नहीं, सत्‍ता में आए तो 48 घंटे के भीतर मस्जिदों से हटाएंगे लाउडस्पीकर : राज ठाकरे

    November 16, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र(Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections)को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी(Political tussle continues) है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे (chief raj thackeray)ने नागरिकों से राज्य को वैभवशाली बनाने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया। ठाणे शहर और कल्याण में कई रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की आलोचना की और कहा कि इसमें पूर्ण बदलाव की जरूरत है। उन्होंने लोगों से कहा कि राजनीतिक और व्यक्तिगत मतभेदों में फंसने के बजाय महाराष्ट्र के कल्याण को प्राथमिकता दें। ठाकरे ने कहा कि सत्ता में आने के 48 घंटे के भीतर उनकी पार्टी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रथाओं से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मनसे प्रमुख ने कहा कि धर्म को घरों तक ही सीमित रहना चाहिए। सार्वजनिक सड़कें प्रार्थना के लिए नहीं हैं।


    चुनाव आयोग ने देश में टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित चुनाव संबंधी समाचारों की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की है। बयान में कहा गया कि आयोग 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हर समाचार की निगरानी करेगा। मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले अगर कोई महत्वपूर्ण घटना, आचार संहिता का उल्लंघन, कानून-व्यवस्था आदि के बारे में कोई खबर टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होती है, तो ऐसी घटनाओं को जिला चुनाव अधिकारियों या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से तुरंत देखा जाएगा और कार्रवाई की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।

    महाराष्ट् के सिल्लोड में 19 किलो सोना, 37 किलो चांदी जब्त

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता को लागू करने के लिए नियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (SST) ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र में छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव रोड पर निलोद फाटा पर 19 किलोग्राम सोना और 37 किलोग्राम चांदी जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 19 करोड़ रुपये है। गुरुवार को सिल्लोड निर्वाचन क्षेत्र में जलगांव जा रहे एक वाहन की निलोद फाटा पर जांच की गई और उसमें 19 किलोग्राम सोना और 37 किलोग्राम चांदी मिली। जब्त माल की कीमत लगभग 19 करोड़ रुपये है।

    मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे का होगा समाधान- राज ठाकरे

    राज ठाकरे ने कहा, ‘सत्ता में आने के 48 घंटे के भीतर उनकी पार्टी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे का समाधान करेगी। धार्मिक प्रथाओं से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। धर्म को घरों तक ही सीमित रहना चाहिए। सार्वजनिक सड़कें प्रार्थना के लिए नहीं हैं।’

    Share:

    भारत के सबसे आधुनिक सैटेलाइट को लॉन्च करेगी स्पेसएक्स, इसरो ने एलन मस्क से मिलाया हाथ

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) ने अमेरिका (America) के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) से हाथ मिलाया है। दरअसल इसरो के सबसे आधुनिक कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-20 जिसे जीसैट एन-2 भी कहा जा रहा है, उसे अंतरिक्ष में स्पेसएक्स लॉन्च करेगी। अगले हफ्ते की शुरुआत में यह लॉन्चिंग होगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved