img-fluid

महाराष्ट्र : चुनावी घोषणा से पहले ऐक्शन में आयोग, पूछा- मुंबई में 100 से अधिक पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला करने में देरी क्‍यों ?

September 28, 2024

मुंबई । मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुंबई में 100 से अधिक पुलिस निरीक्षकों (police inspectors) के प्रमुख पदों पर होने पर सवाल उठाए। सूत्रों के अनुसार, CEC राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने कहा कि 31 जुलाई 2024 को ऐसे अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया गया था जो अपने गृह जिले या वर्तमान पदस्थापन पर तीन साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। लेकिन निर्देश के बावजूद, राज्य प्रशासन ने अब तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। CEC ने मुख्य सचिव से पूछा कि चुनाव आयोग (ECI) के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, राज्य राजस्व अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों से हटाने में देरी क्यों हो रही है।

चुनाव आयोग ने इस गैर-अनुपालन पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों के तबादलों को लेकर राज्य प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने महाराष्ट्र के आबकारी आयुक्त को भी फटकार लगाई और राज्य में आगामी चुनावों से पहले पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब के प्रवाह को रोकने के सख्त निर्देश दिए। CEC ने आबकारी आयुक्त से कहा, “किसी भी प्रकार की अवैध शराब की आवाजाही और वितरण पर कड़ी नजर रखें।”


बैठक के दौरान, CEC राजीव कुमार ने प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी नेताओं और स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टरों की जांच तय प्रोटोकॉल के तहत की जाए और किसी को कोई विशेष सुविधा न दी जाए। उन्होंने कहा, “किसी भी प्रकार का विशेषाधिकार नहीं दिया जाएगा और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।” चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस वैन और एम्बुलेंस जैसी गाड़ियों में कैश की आवाजाही न हो और अवैध नकदी के प्रवाह पर सख्त नजर रखी जाए। बैंक को निर्देश दिए गए कि केवल निर्धारित समय में और निर्धारित वाहनों के माध्यम से ही कैश का ट्रांसफर हो। CEC ने कहा कि सूर्यास्त के बाद कैश के ट्रांसफर पर रोक लगाई जाए।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक को भी सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। CEC ने कहा कि महत्वपूर्ण मार्गों पर सख्त चौकसी सुनिश्चित की जाए और एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान आवश्यक है। चुनाव आयुक्तों के साथ CEC राजीव कुमार के नेतृत्व में एक चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल मुंबई में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मौजूद है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 288 सीटों पर होंगे। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है। आगामी महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास आघाड़ी (UBT शिवसेना, एनसीपी – शरद पवार गुट, और कांग्रेस) और महायुति (बीजेपी, शिवसेना – एकनाथ शिंदे गुट, और एनसीपी – अजीत पवार गुट) के बीच मुकाबला होगा।

इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में निर्वाचन आयोग (ईसी) की एक टीम ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की ताकि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उनके सुझाव लिए जा सकें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कार्य दिवस पर मतदान का सुझाव दिया, जबकि कांग्रेस ने ‘आवासीय सोसाइटी’ में मतदान केंद्र बनाने पर आपत्ति जताई। एक-एक करके निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुनाफ हकीम और गजानन देसाई ने किया।

Share:

लेबनान में इजरायल की एयर स्ट्राइक जारी, ईरान के सुप्रीम लीडर ने बुलाई आपात बैठक

Sat Sep 28 , 2024
बेरूत. लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में इजरायल (Israel) ने शुक्रवार (27 सितंबर) को हिजबुल्लाह (Hezbollah) के मुख्यालय पर हवाई हमला किया. हैवी गाइडेड बम (Heavy Guided Bomb) से किया गया यह हमला इतना तेज था कि तेज आवाज से बेरूत हिल गया. वहीं, हिजबुल्लाह का मुख्यालय ध्वस्त (Headquarters demolished) हो गया. इजरायल द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved