नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले महायुति (Mahayuti) ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. सूबे का नया मुख्यमंत्री (CM) कौन होगा? इस पर अभी मंथन जारी है.
इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज पद से इस्तीफा दे सकते हैं. शिंदे आज सुबह 11 बजे के आसपास राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं.
– इस बीच देवेंद्र फडणवीस राजभवन पहुंच गए हैं.
– एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के ने मुख्यमंत्री के पद को लेकर कहा कि महायुति का नेता ही महाराष्ट्र का सीएम होगा. इसका फैसला जल्दी हो जाएगा, इतनी जल्दी क्या है?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद तक सीएम पद पर सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं.
हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती है. शिवसेना का तर्क है कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है.
सीएम पद पर सस्पेंस के बीच सोमवार को देवेंद्र फडणवीस दिल्ली भी पहुंचे. वो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि फडणवीस जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर सरकार गठन के फॉर्मूले पर बात कर सकते हैं.
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी उनके आवास वर्षा या कहीं भी एकजुट न हों.
शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू करने की बात कही है. म्हास्के ने कहा कि हमारा मानना है कि शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे बिहार में भाजपा ने संख्या पर ध्यान नहीं दिया और फिर भी जेडीयू नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया.
बता दें कि MVA में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल है. विधानसभा चुनाव में इस खेमे को बड़ा झटका लगा है. 288 सदस्यीय वाली विधानसभा में गठबंधन सिर्फ 46 सीटें ही जीत सकी है. इसके विपरीत बीजेपी की अगुवाई में महायुति गठबंधन 230 सीटें जीतने में कामयाब रही है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved