• img-fluid

    महाराष्ट्र: सांगली में उर्वरक प्लांट में विस्फोट के बाद गैस लीक होने से तीन की मौत, नौ का इलाज जारी

  • November 22, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) जिले में एक उर्वरक प्लांट ( fertilizer plant) के रिएक्टर में बिस्फोट (explosion) के बाद गैस लीक (gas leak) होने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में घटी। पुलिस ने बताया कि उर्वरक प्लांट केमिकल धुंआ छोड़ने के दौरान विस्फोट हुआ।



    कडेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने कहा, “गैस लीक के कारण यूनिट के करीब 12 लोग प्रभावित हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से दो महिला कर्मचारी और एक सिक्यूरिटी गार्ड की मौत हो गई। बाकी के नौ लोगों का इलाज जारी है।” सांगली के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि अमोनिया गैस होने का संदेह है। घायलों में से सात को कराड के सह्याद्रि अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से पांच आईसीयू में हैं। मृतकों की पहचान सांगली जिले के येतगांव की सुचिता उथले और सतारा जिले के मसूर की नीलम रेथरेकर के तौर पर की गई है।

    Share:

    राम मंदिर उद्घाटन में वायरल हुए बाल संत ने की भस्मारती..दो घंटे ध्यान भी किया

    Fri Nov 22 , 2024
    उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के दौरान हनुमानजी को अपना ईष्ट बताने वाले एक साधुरूपी बालक के कई वीडियो वायरल हुए थे। आज उन्होंने महाकाल में भस्मारती की। कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह अगहन कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर भस्म आरती के दौरान एक ऐसे संत बाबा महाकाल के दर्शन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved