पुणे। महाराष्ट्र (Maharastra) के पुणे में दगडू शेठ हलवाई गणपति (Dagdu Sheth Halwai Ganpati in Pune) को इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट(10 kg gold crown) किया है. खास बात यह है कि इस भक्त ने अपना नाम भी गोपनीय रखा है.
दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल (Dagdu Sheth Halwai Ganpati Mandal) के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि पुणे शहर के ही एक उद्योगपति ने चढ़ावे के रूप में सोने का मुकुट भेंट किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved