नागपुर । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से छठी बार चुनावी मैदान में उतरते हुए नामांकन दाखिल (Nomination filing) कर दिया है। इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया। फडणवीस ने कुल 13.27 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 7.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 5.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उनके व्यक्तिगत संपत्तियों में 56.07 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये का कर्ज भी है।
फडणवीस की पत्नी अमृता के पास है कितनी संपत्ती
फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के पास 6.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 95.29 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। दिलचस्प बात यह है कि अमृता पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है। हलफनामे के मुताबिक, फडणवीस दंपत्ति के पास 98.55 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी भी है, जबकि संयुक्त संपत्ति में उनके आश्रितों की 10.22 लाख रुपये की संपत्ति भी शामिल है।
फडणवीस के पास है LLB की डिग्री
फडणवीस ने हलफनामे में चार लंबित एफआईआर का भी खुलासा किया है। हालांकि, इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी ठहराया नहीं गया है। 54 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक करियर काफी लंबा और प्रभावशाली रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल भी शामिल है। उनकी शैक्षिक योग्यता में एलएलबी की डिग्री और मैनेजमेंट में डिप्लोमा है।
5 साल में कितनी बढ़ी फडणवीस की संपत्ति
गौरतलब है कि फडणवीस परिवार की संपत्ति में पिछले 5 वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति 3.86 करोड़ रुपये घोषित की थी, जो अब 13.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है फडणवीस की संपत्ति की लागत बाजार मूल्यों में वृद्धी के कारण बढ़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved