img-fluid

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना संक्रमित

October 26, 2020


नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले सोमवार को 79 लाख के पार चले गए हैं। महाराष्‍ट्र की स्थिति चिंताजनक है। वहीं सोमवार को महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उप मुख्‍यमंत्री कार्यालय के अनुसार इसके बाद उन्‍हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को खुद अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकांउट पर दो ट्वीट किए हैं. इसमें उन्‍होंने लिखा है, ‘मेरा कोरोना टेस्‍ट सकारात्मक है और स्वास्थ्य अच्‍छा है। एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

अजित पवार ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध किया जाता है कि चिंता का कोई कारण नहीं है। मेरा स्वास्थ्य अच्‍छा है। थोड़े समय के आराम के बाद मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा।’

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी शनिवार को खुद के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थी। बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि भाजपा नेता को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर है. फडणवीस ने इससे पहले दिन में अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा था, ‘मैं लॉकडाउन से ही प्रतिदिन काम कर रहा था, लेकिन लगता है कि भगवान अब चाहते हैं कि मैं कुछ समय के लिS रुक जाऊं और विश्राम करूं। मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और पृथकवास में हूं। चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक उपचार ले रहा हूं, जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनके लिए सलाह है कि अपनी कोविड-19 जांच करा लें. सभी लोग अपना ध्यान रखें।’

Share:

TRP Scam: फर्जी टीआरपी केस में आरोपी बना अप्रूवर, कई चैनल मालिकों की नींद उड़ी

Mon Oct 26 , 2020
मुंबई। फर्जी TRP केस में जांच के घेरे में आए तमाम चैनल मालिकों की नींद उड़ गई है। क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने इस केस में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से उमेश मिश्रा नामक आरोपी मुंबई पुलिस का अप्रूवर बन गया है। अप्रूवर बनने का मतलब है कि उमेश मिश्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved