मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की जनसभा से पहले भोजपुरी गाने ‘कमरिया लॉलीपॉप लागेलू’ (Bhojpuri song ‘Kamariya Lollipop Lagelu’) पर डांस (Dance ) हुआ, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है। इस गाने पर कुछ पेशेवर डांसर्स ने जमकर ठुमके लगाए और इसे लेकर सीएम एकनाथ शिंदे भी निशाने पर आ गए हैं। अकसर मराठा कार्ड खेलने वाले राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने भोजपुरी गाने और डांस को लेकर कहा कि क्या आप बहनों को ऐसे ही सम्मान करने वाले हैं। एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि शिंदे की शिवसेना के एक कैंडिडेट की सभा में लड़कियां भोजपुरी गाने पर नाचती दिखती हैं। सीएम को वहां आना था।
इसके साथ ही राज ठाकरे ने सवाल किया, ‘क्या प्यारी बहनों के लिए आपका यही प्लान है? सीएम को खुद इसे देखना चाहिए और यह तय करें कि महाराष्ट्र भी यूपी-बिहार न बन जाए।’ दरअसल शिवसेना ने कुर्ला विधानसभा सीट से मंगेश कुडालकर को कैंडिडेट बनाया है। मंगेश कुडालकर की सभा का ही एक वीडियो तेजी से वायरल है। इस वीडियो में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना कमरिया लॉलीपॉप लागेलू बजता दिखता है और एक लड़की ठुमके लगाती नजर आती है। यह वीडियो सीएम एकनाथ शिंदे के पहुंचने से ठीक पहले का है। कहा जा रहा है कि सभा में लोगों को जुटाने के लिए यह गाना बजाया गया था।
राज्य में महायुति ने चुनावी कैंपेन में लाडली बहन योजना और महिला सशक्तीकरण पर फोकस किया है। ऐसे में राज ठाकरे ने इस स्कीम के बहाने ही तंज किया कि आप बहनों का ऐसे ही सम्मान करने वाले हैं। राज ठाकरे ने इस दौरान असली और नकली शिवसेना वाली जंग पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना और उसकी तीर-धनुष न तो उद्धव ठाकरे के हैं और न ही एकनाथ शिंदे के हैं। ये तो बालासाहेब ठाकरे के थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने तो पार्टी को हाईजैक करने की कोशिश की है। आज राजनीति बहुत गलत दिशा में चली गई है। राजनीतिक दलों के नेताओं को तो हथियाया ही जा रहा है बल्कि पार्टी और उसके नाम-निशान तक पर कब्जे हो रहे हैं।
अजित और शरद पवार की लड़ाई में राज ठाकरे किसके साथ
राज ठाकरे ने कहा कि इसी तरह एनसीपी भी अजित पवार की नहीं है बल्कि शरद पवार की है। उन्होंने कहा कि एनसीपी का सिंबल घड़ी भी शरद पवार की ही है। उन्होंने कहा कि एक समय में पूरे देश को दिशा देने वाले महाराष्ट्र की संस्कृति अब बर्बाद की जा रही है। उन्होंने डोंबिवली में सभा के दौरान कहा कि यदि आप लोग मुझे मौका दें तो दुनिया में महाराष्ट्र का नाम होगा। उन्होंने अपने विधायक राजू पाटिल का जिक्र करते हुए कहा कि वह पूरी भगदड़ के दौरान साथ रहे, जबकि पार्टी के इकलौते विधायक थे। वहीं 40-40 विधायक दूसरे दलों के टूट रहे थे। इसलिए हम बिकने वाले नहीं बल्कि टिकने वाले लोग हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved