• img-fluid

    महाराष्ट्र ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 5 लाख लोगों को दी वैक्सीन

  • April 27, 2021


    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) ने देश की वैक्सीनेशन (Vaccination) मुहिम में सोमवार को एक जबर्दस्त रिकॉर्ड कायम (Maharashtra sets tremendous record) किया है. महाराष्ट्र ने राज्य में एक दिन में पांच लाख लोगों को (Vaccine dose to five lakh people in a day) वैक्सीन दी है. यह आंकड़ा शाम 6 बजे तक का है. इससे पहले 3 अप्रैल को 4 लाख 62 हजार 735 लोगों को वैक्सीन के डोज देकर महाराष्ट्र ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. 26 अप्रैल को महाराष्ट्र ने यह रिकॉर्ड 5 लाख तक पहुंचा दिया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़े सभी अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों का अभिनंदन किया है.


    देश की वैक्सीनेशन मुहिम में महाराष्ट्र शुरू से ही नंबर वन पर बना हुआ है. अब तक 1 करोड़ 43 लाख 42 हजार 716 नागरिकों का वैक्सीनेशन पहले ही हो चुका था, अब अगर इसमें सोमवार का आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो लगभग 1 करोड़ 48 लाख तक संख्या पहुंचती है. यानी मंगलवार को यह आंकड़ा डेढ़ करोड़ को पार करेगा, यह तो निश्चित ही है. यह दावा आंकड़ों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने किया.

    गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से लगातार आगे चल रहे महाराष्ट्र में सोमवार को अब तक सबसे ज्यादा यानी 6155 वैक्सीनेशन सेंटर्स में वैक्सीन के डोज दिए जा रहे थे. इनमें से 5347 सरकारी और 808 प्राइवेट केंद्र शामिल हैं. कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की इस मुहिम में महाराष्ट्र शुरू से ही सबसे आगे रहा है. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए राज्य में वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत को महसूस करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्दी ही इसकी रफ्तार बढ़ा कर दिन में 8 लाख लोगों के वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है.

    1 अप्रैल के दिन यानी जबसे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन देने की शुरुआत की गई उस पहले दिन ही 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन देकर महाराष्ट्र ने अपने लक्ष्य ऊंचे रखने शुरू कर दिए थे और उसी का असर है कि 26 अप्रैल को महाराष्ट्र ने दिन में 5 लाख लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बना लिया है. इसी तरह जल्दी ही दिन में 8 लाख लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा. ऐसी उम्मीद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जताई.

    Share:

    आज हनुमान जयंती का पर्व

    Tue Apr 27 , 2021
    27 अप्रैल 2021 मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन हनुमान जयंती का पर्व है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा गया है. हनुमान जी अपने भक्तों के सभी प्रकार के कष्टों को दूर करते हैं. हनुमान जी की पूजा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved