img-fluid

महाराष्ट्रः फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में दोगुने से ज्यादा केस, दो ने गंवाई जान

March 15, 2023

मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona Returns) ने फिर दस्तक देना शुरू कर दिया है. चौंकाने वाली बात ये है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस दोगुने से ज्यादा (Corona cases more than doubled) हो गए हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में दो लोगों ने महामारी से अपनी जान भी गंवा (Two people also lost their lives) दी। इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 1.48 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 155 नए केस (155 new cases) मिले हैं. यह सोमवार को मिले केस से दोगुने से ज्यादा हैं. सोमवार को राज्य में 61 केस मिले थे और किसी की जान भी नहीं गई थी. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 81,38,653 केस मिले हैं।


कहां कितने केस?
महाराष्ट्र के पुणे इलाके में कोरोना के 75 नए केस मिले हैं. जबकि मुंबई में 49, नाशिक में 13, नागपुर में 8 और कोल्हापुर में 5 केस सामने आए हैं. वहीं, औरंगाबाद, अकोला में दो-दो और लातूर में 1 केस मिला है. दोनों जान गंवाने वाले मरीज पुणे सर्कल से ही हैं।

68 लोग ठीक हुए
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक राज्य में 79,89,565 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, एक्टिव केस अभी भी 662 हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस पुणे में 206 हैं. जबकि इसके बाद मुंबई का नंबर आता हैं, जहां 144 कोरोना मरीज हैं. वहीं, ठाणे में 98 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,166 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 98.17% है. जबकि मृत्यु दर 1.82% है।

देश में कोरोना के 402 केस मिले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 402 केस मिले हैं. वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 3903 हो गए हैं. इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 केस मिले थे. 11 मार्च को 456 और 10 मार्च को 440 केस मिले थे।

Share:

आंध्रप्रदेश सरकार की योजना में 241 करोड़ की हेराफेरी, ED ने 4 को किया गिरफ्तार

Wed Mar 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। उन्नत सॉफ्टवेयर (advanced software) का उपयोग कर युवाओं को कुशल बनाने की आंध्र प्रदेश सरकार की योजना (Andhra Pradesh Government Scheme) के 241 करोड़ रुपये की हेराफरी (Fraud of Rs 241 crore) कर मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) किए जाने की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved