नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस (Congress) का गम न भुलाने वाला है. पार्टी ने राज्य में 101 सीटों पर पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन महाराष्ट्र में इस बार जो भगवा सुनामी (Saffron Tsunami) चली उसमें कांग्रेस के कई दिग्गजों के किले ढह गए. कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (nana patole) ने भी बड़ी मुश्किल से अपनी डूबती नैया को संभाला और कई राउंड की गिनती में हिचकोले लेने के के बाद जैसे-तैसे मात्र 208 वोटों से जीतने में सफल रहे.
अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले नाना पटोले इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सकोली सीट से चुनाव लड़ रहे थे. नाना पटोले इस सीट से 2009 और 2019 में भी विधायिकी जीत चुके हैं. हालांकि 2009 में जब वे इस सीट से जीते थे तो वे बीजेपी के नेता थे. लेकिन 2019 में वे बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके थे.
लंबे समय तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की वजह से ये उनकी पारंपरिक सीट थी. लेकिन इस बार उन्हें सीट पर तगड़े टक्कर का सामना करना पड़ा. काउंटिंग के दौरान नाना पटोले कभी आगे तो कभी पीछे होते रहे. दूसरे राउंड के बाद नाना पटोले 687 वोट से आगे थे. पांचवें राउंड के बाद उनकी मार्जिन कम हो गई और वे 359 वोटों से लीड कर रहे थे. 8 राउंड के बाद उनकी लीड 546 वोटों की हो गई. लेकिन उन्हें कभी भी तगड़ी लीड नहीं मिली. इसके बाद उनकी लीड कभी 321 वोट कभी 469 वोट रही तो 16वें राउंड के बाद वे 123 वोटों से पीछे हो गए. इस दौरान सांसें रोक देने जैसा रोमांच काउंटिंग सेंटर पर देखने को मिला.
हालांकि 28 राउंड की गिनती के बाद किस्मत उनपर मेहरबान रही और वे 208 वोटों से चुनावी रण जीतने में कामयाब रहे. नाना पटोले को इस सीट पर 96795 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी के अविनाश ब्रह्मकर को 96587 वोट मिले. लेकिन नाना पटोले को असली नुकसान इस क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवारों पहुंचाया. इस सीट पर लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार सोमदत्त ब्रह्मनंद 18309 वोट लेने में कामयाब रहे. VBA के उम्मीदवार डॉ अविनाश को इस सीट पर 11188 वोट मिले.
बहुजन समाज पार्टी के रोशन बाबूराव को इस सीट पर 6037 वोट मिले, जबकि एक और निर्दलीय उम्मीदवार अशोक सदाशिव को 3634 को वोट मिले.
अगर कांग्रेस के नजरिये से देखें तो वोटों में इस बिखराव की वजह से नाना पटोले की जीत काफी संघर्षपूर्ण रही.
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. 288 सदस्यों वाली इस विधानसभा में महायुति 233 सीटों पर जीती है, महा विकास अघाड़ी को मात्र 49 सीटों पर विजय प्राप्त हुआ है. जबकि अन्य 6 उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved