मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। महायुति और महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। साथ ही, सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 278 पर उम्मीदवारों के टिकट तय कर लिए हैं। शेष 10 सीटों पर अगले कुछ दिनों में फैसला कर लिया जाएगा। महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। अब तक भाजपा ने 99, शिवसेना ने 40 और एनसीपी ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की इस पहली सूची में 25 विधायकों पर एक बार फिर से विश्वास जताया गया है। वहीं, शरद पवार गुट के गुट वाले एनसीपी ने 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसके मुताबिक, युगेंद्र पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री व अपने चाचा अजीत पवार के खिलाफ बारामती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। युगेंद्र पवार के अलावा जयंत पाटिल इस्लामपुर से और अनिल देशमुख कटोल से चुनाव लड़ेंगे।
नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में कांग्रेस सीईसी की बैठक
आज शाम 4:30 बजे नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में कांग्रेस सीईसी की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है। इस दौरान कांग्रेस की बची हुई सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम फाइनल किए जा सकते हैं।
‘शिवसेना (UBT) बड़े भाई की तरह कर रही बर्ताव’
शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा, ‘महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (UBT) की हमेशा यह दिखाने की कोशिश रही है कि वे बड़े भाई हैं, वे खुद(शिवसेना (UBT)) की लिस्ट पहले जारी करके एक दबाव की रणनीति अपनाते हैं। जो उन्होंने लोकसभा चुनाव में सांगली में किया था। वही उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में खुद के उम्मीदवार जारी करके किया है। कांग्रेस ने वही पुराने लोगों को टिकट दिया है। लोग कांग्रेस के नए चेहरे, कांग्रेस में बदलाव देखना चाहते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved