मुंबई। महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि सूबे में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या (increasing number of corona infected) के मद्देनजर राज्य के सभी कॉलेज व हॉस्टल को 15 फरवरी तक बंद (All colleges and hostels closed till 15 February) रखने का निर्णय लिया गया है। विद्यापीठ व कॉलेज को 50 फीसदी हाजिरी के आधार पर कार्यालयीन कामकाज चलाने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही कॉलेज की परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है।
उदय सामंत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मुंबई सहित राज्य के कई शहरों में कोरोना व ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी वजह से उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी कॉलेज व हॉस्टल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सामंत ने कहा कि यह निर्णय सभी निजी कॉलेज व हॉस्टल पर भी लागू किए जाएंगे। साथ ही हॉस्टल में सभी सुविधाएं पूर्ववत जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है। 15 फरवरी के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved