मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को सतारा जिले (Satara district) के नयागांव में अपने संबोधन के दौरान एक महिला काला झंडा दिखाने (show black flag) लगी। सीएम फडणवीस का ध्यान उस पर चला गया। उन्होंने महिला को बुलाया और उसकी समस्या सुनी। ‘क्रांतिज्योति’ सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव नायगांव में उन्हें बधाई देने के लिए दौरे पर पहुंचे थे। फड़नवीस ने सभा को संबोधित करते हुए देखा कि एक महिला उन्हें काले झंडे दिखा रही है। पुलिस दौड़ी और एक तरफ ले गई, लेकिन फडणवीस रुक गए पुलिस ने महिला को उसकी मांगें सुनने के लिए मिलने के लिए बुलाया।
बता दें कि सावित्रीबाई फुले की जयंती के मौके पर राज्य में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में अजित पवार की पार्टी के नेता छगन भुजबल और शरद पवार भी साथ में एक ही मंच पर दिखाई दिए। भुजबल ने इस अवसर पर कहा कि कई लोग उन्हें और शरद पवार को एक मंच पर देखकर आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम महात्मा फुले, शाहू महाराज और बाबासाहेब आंबेडकर जैसी महान हस्तियों के लिए हमेशा एक साथ आते रहेंगे।’’
जुलाई 2023 में अजित पवार, भुजबल और कई अन्य नेताओं के महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी। भुजबल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की वजह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी से नाराज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved