बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियों में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं पीएम मोदी भी कर्नाटक में लगातार रोड शो और जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
शिंदे करेंगे भाजपा के लिए प्रचार
एकनाथ शिंदे सोमवार को कर्नाटक पहुंचेंगे और भाजपा के दो रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो कापु और उडुपी शहर में होंगे। उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिंदे सोमवार को उडुपी के श्री कृष्णा मंदिर भी जाएंगे और शाम तक महाराष्ट्र लौट जाएंगे।
पीएम मोदी आज भी करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। यह रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा और ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। एक जनसभा दोपहर दो बजे शिवमोगा और दूसरी जनसभा शाम पौन पांच बजे नंजानगुडु में होगी। शाम में प्रधानमंत्री नंजानगुडु में श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।
कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने दिया कांग्रेस को समर्थन
कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है। फोरम ने लिंगायत समाज के लोगों से अपील की है कि वह आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट करें। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के शमानुर शिवशंकरप्पा और जगदीश शेट्टार जैसे नेताओं ने हुबली में लिंगायत समाज के संतों से मुलाकात की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved