img-fluid

महाराष्‍ट्र CM एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस ने पीछे छोड़ा, सर्वे में बने जनता की पहली पसंद

June 20, 2023

मुंबई: महाराष्‍ट्र में अगले साल 2024 में व‍िधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) होंगे. इससे पहले महाराष्‍ट्र के प्रमुख दलों ने स‍ियासी गोट‍ियां फ‍िट करना भी शुरू कर द‍िया है. गठबंधन वाले राजनीत‍िक दलों के बीच सीटों के बंटवारों को लेकर भी अंदरखाने रणनीत‍ि तैयार की जा रही है. लेक‍िन महाराष्‍ट्र में मौजूदा सत्‍तारूढ़ दल भाजपा (BJP) और एकनाथ श‍िंदे वाली श‍िवसेना (Shivsena) में कौन नेता सीएम फेस (Maharashtra CM Face) के ल‍िए क‍ितना पापुलर है, इसको लेकर शह-मात का खेल चल रहा है.

हाल ही में सूबे के मुख्‍यमंत्री एकनाथ श‍िंदे (Eknath Shinde) ने पार्टी के व‍िज्ञापन में स्‍वयं को ड‍िप्‍टी सीएम देवेंन्‍द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से ज्यादा लोकप्र‍िय बताया था. लेकि‍न अब एक एजेंसी ने ट्वीटर पर सर्वे के जर‍िये साफ क‍िया है क‍ि देवेंद्र फडणवीस एकनाथ श‍िंदे के मुकाबले ज्‍यादा पसंद क‍िए जा रहे हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडि‍या में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर दावा किया था कि शिंदे राज्य में फडणवीस की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं और अगले कार्यकाल के लिए श‍िंदे को 26.1% लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उस विज्ञापन में फडणवीस को 23.2% वोट हास‍िल हुए थे. इस व‍िज्ञापन में फडणवीस का फोटो भी गायब रहा था. इस सर्वे पर भाजपा ने कड़ी आपत्‍ति जताई थी.

अब ट्विटर पर न्यूज एरिना इंडिया द्वारा नया सर्वे किया गया है. इस नए सर्वेक्षण में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अधिक लोकप्रिय बताया गया है. सर्वेक्षण में अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए फडणवीस को 35% वेटेज का अनुमान लगाया गया, जबकि केवल 12% लोगों ने शिंदे को इस पद के लिए पसंद किया है. हालांक‍ि, भाजपा ने कहा है कि वो किसी भी सर्वेक्षण पर निर्भर नहीं हैं और आगामी चुनावों में जीत हासिल करने के लिए आउटरीच कार्यक्रम पर जोर दे रही है.


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कहा है कि उनकी पार्टी ऐसे किसी सर्वे रिपोर्ट पर निर्भर नहीं है. भाजपा का कहना है क‍ि हमने विधानसभा क्षेत्र में 60,000 घरों और लोकसभा क्षेत्रों में 3.5 लाख से अधिक घरों तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया है. हम किसी भी सर्वेक्षण के निष्कर्षों पर निर्भर नहीं हैं और प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं.

सर्वेक्षण में विधानसभा चुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) को 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वर्तमान में इसके 40 विधायक हैं और पार्टी ने 10 निर्दलीय नेताओं के समर्थन का दावा भी किया है, जिससे संख्या बल 50 हो गया है. इसके खिलाफ, भाजपा (BJP) को 123 से 129 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. वर्तमान में निचले सदन में भगवा पार्टी के 105 विधायक हैं. बताते चलें क‍ि सर्वे करने वाली संस्‍थान ने हाल ही में संपन्‍न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान सटीक आंकड़े पेश करने का दावा भी किया था.

सर्वेक्षण में कांग्रेस को 50 से 53 सीटें, एनसीपी को 55 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के 17 से 19 सीटों पर सिमटने की उम्मीद है. सर्वेक्षण के अनुसार, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने अगले सीएम पद के लिए 21% लोकप्रियता हासिल की है. इसके बाद एनसीपी के अजीत पवार, जिन्हें 14% वरीयता मिली है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शीर्ष पद के लिए केवल 9% वोट ही हासिल हुए हैं.

विपक्ष के नेता और राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि इस तरह का सर्वेक्षण स‍िर्फ शिंदे खेमे द्वारा पिछले हफ्ते जारी किए गए विज्ञापनों से हुए राजनीत‍िक नुकसान की भरपाई करने के ल‍िए बचकानी कोशिश है. वहीं, शिंदे खेमे के नेता और राज्य के आबकारी मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि दोनों सत्तारूढ़ दलों की नजर 200 जीतने पर है. उन्होंने कहा कि अगले नेता के बारे में फैसला दो दलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा लिया जाएगा.

Share:

MP में बजरंग दल पर सियासत: कांग्रेस ने कहा- गुंडों का संगठन, बीजेपी ने कहा- हम राष्ट्रभक्त

Tue Jun 20 , 2023
भोपाल: कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग दल को लेकर बवाल होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने बजरंग दल को गुंडा बताया तो प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर इस पर बिफर उठीं. उन्होंने कहा बजरंग दल राष्ट्रभक्त संगठन है. कांग्रेस का आतंकवादियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved