मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने शनिवार को ‘लाडली बहिन योजना’ (Ladli Behen Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सत्तारूढ़ महायुति को बड़ा जनादेश दिया, तो राज्य सरकार इस स्कीम के तहत प्रति माह दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये कर देगी। महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए महायुति सरकार की प्रमुख योजना मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिन योजना के तहत फिलहाल प्रति माह 1,500 रुपये दिए जाते हैं। शिंदे ने कहा, ‘हमने लाडली बहिन योजना शुरू की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं। अगर आप हमारी ताकत बढ़ाते हैं, तो हम मासिक राशि 2,000 रुपये तक बढ़ा देंगे। यदि आप बड़ा जनादेश देते हैं, तो हम इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर देंगे। हम इस राशि को बढ़ाने में संकोच नहीं करेंगे।’
सीएम शिंदे ने फिल्मी अंदाज में कहा कि हम जो कमिटमेंट करते हैं फिर खुद की भी नहीं सुनते। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष यह कहकर हमारी आलोचना करता है कि राज्य सरकार बाद में खाली खजाना बताकर इस योजना को बंद कर देगी। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य का खजाना लोगों के लिए है।’ शिंदे ने कहा कि जब उनकी सरकार ने महिला यात्रियों के लिए सरकारी बसों का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया था, तब भी चिंताएं जताई गई थीं। यह कहा गया था कि इस कदम से राज्य परिवहन निगम को और अधिक घाटा होगा। उन्होंने कहा, ‘इसके विपरीत इस पहल की शुरुआत के बाद बस सेवा का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई, जो आखिरकार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के लिए लाभकारी साबित हुआ।’
भाजपा नेताओं से मिले जेपी नड्डा
वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को गणपति उत्सव के तहत सीएम शिंदे के दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर गणेश पूजा की। इसके बाद, उन्होंने उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर जाकर पूजा-अर्चना की। नड्डा ने वहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की। जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री और भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे और विधान पार्षद प्रवीण दरेकर फडणवीस के आवास पर मौजूद थे। मालूम हो कि राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। भाजपा, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का हिस्सा हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved