मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, “मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। मैंने सीएम के तौर पर अपने 2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली। लोग मुझसे मिलने के लिए यहां आते हैं। इसी वजह से मैं बीमार हुआ। यह सरकार लोगों की बात सुनेगी। मैंने पार्टी नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा… पिछले 2.5 सालों में हमारी सरकार के काम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया। महायुति के तीनों सहयोगी दलों में अच्छी समझ है। सीएम उम्मीदवार (Candidate) का फैसला कल होगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved