अहमदनगर (Ahmednagar)। मंगलवार 4 अप्रैल की रात महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार शहर (Nandurbar) में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी (stone pelting ) हो गई। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल (two policemen injured) हो गए. हंगामे की वजह अभी साफ नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 6 से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने पत्थरबाजी की शुरुआत की थी. यह पत्थरबाजी दो गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण बताई जा रही है।
रामनवमी (Ramanavami) के दिन से महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा और पथराव की खबरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा, जलगांव और मुंबई के मलाड से हिंसक घटनाएं देखने को मिली थी. वहीं अब नंदुरबार से दो गुटों में पथराव का मामला सामने आया है।
नंदुरबार-अहमदनगर में आपस में भिड़े लोग
मंगलवार रात (4 अप्रैल) महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में दो पक्षों के बीच पथराव देखने को मिला. हालांकि झड़प क्यों हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में 6 से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. नंदुरबार के अलावा महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में भी दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यहां पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी की भी घटना सामने आई. झड़प में शामिल लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी और इस दौरान कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पहले भी सामने आईं पथराव की घटनाएं
रामनवमी के अवसर पर राजधानी मुंबई के मलाड में भी हिंसा भड़क गई थी. रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों मे पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. वहीं रामनवमी के अगले दिन भी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा में भी दो पक्षों में झड़प की घटना सामने आई थी. इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी भी की गई. हालत ये रहे कि लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके जिसकी वजह से 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।
इसके अलावा 1 अप्रैल शनिवार को जलगांव में इसी तरह का मामला सामने आया था. पुलिस ने जानकारी दी थी कि यहां एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी और इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved