• img-fluid

    महाराष्ट्र : आंगनवाड़ी केंद्र के खाने पर बवाल, जानें मिड डे मील में क्या मिला?

  • July 04, 2024


    सांगली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (sangli) जिले में आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Centre) में बच्चों को मिले मिड मील (mid day meal) के एक पैकेट में मरा हुआ सांप (Snake) मिला है। इस मामले के सामने आने के बाद बच्चों के परिजनों ने चिंता जताई है। फिलहाल यह भी एक सवाल बना हुआ है कि आखिर मिड-डे मील के पैकेट में सांप कैसे पहुंच गया। राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने बताया कि पलुस में एक बच्चे के माता-पिता ने कथित घटना की सूचना सोमवार को दी। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए जिले के अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका।



    उन्होंने बुधवार को बताया, छह महीने से तीन साल की उम्र के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में मध्याह्न भोजन के पैकेट मिलते हैं। इन पैकेटों में दाल खिचड़ी का मिश्रण होता है। सोमवार को पलुस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट बांटे। एक बच्चे के माता-पिता ने दावा किया कि उन्हें मिले पैकेट में एक छोटा मरा हुआ सांप था। भोसले ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका (महिला कार्यकर्ता) ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
    उन्होंने बताया कि सांगली जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप यादव और खाद्य सुरक्षा समिति के अन्य अधिकारियों ने आंगनवाड़ी का दौरा किया और पैकेट को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए ले जाया गया। जिला परिषद के आंगनवाड़ी अनुभाग के प्रभारी यादव से बार-बार प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल इस मामले ने उन बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ा दी हैं, जो आंगनवाड़ी जाते हैं या फिर वहां से मिलने वाली खाद्य साामग्री का उपभोग करते हैं। फिलहाल इस मामले में किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।

    Share:

    तब्बू ने कहा-'बचपन से है अजय के साथ उनका 'डिफरेंट रिलेशनशिप'

    Thu Jul 4 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। अजय देवगन, तब्बू स्टारर (Ajay Devgan, Tabu starrer) ‘औरों में कहां दम था’ (auron mein kahaan dam tha) साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रोमांटिक ड्रामा की रिलीज डेट 5 जुलाई को रखी गई थी, लेकिन अब सुनने में आ रहा है किन रिलीज को एक बार फिर टाल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved