img-fluid

महाराष्ट्र : बिल्ली के कारण 60 हजार परिवारों को रहना पड़ा अंधेरे में, आठ घंटे बाद आई बिजली, यह है मामला

March 24, 2022

पुणे । महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बिल्ली (Cat) की वजह से साठ हजार लोगों को बिना बिजली (elsectricity) के करीब आठ घंटे तक रहना पड़ा। यह मामला पुणे जिले के पास स्थित पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) शहर का है। यहां के कुछ इलाकों में सुबह गुल हुई बत्ती दोपहर में लौटकर आ सकी। आइए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है। जानकारी के अनुसार, राज्य के बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि महाराष्ट्र में पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ शहर के कुछ इलाकों में बुधवार को घंटों तक बिजली गुल रही।


उन्होंने इसकी वजह एक बिल्ली को बताया। दरअसल, एक बिल्ली ट्रांसमिशन उपकरण पर चढ़ गई थी, जिससे तकनीकी खराबी आ गई। इस तकनीकी खराबी की वजह से ही करीब 60,000 उपभोक्ताओं के घरों-प्रतिष्ठानों में बिजली गुल हो गई। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिंपरी चिंचवाड़ के भोसरी, अकुर्दी और आसपास के इलाकों में सुबह छह बजे बिजली गुल हो गई थी। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।

एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह भोसरी में एक बिल्ली 22 केवी के एक ट्रांसफार्मर में घुस गई थी, जिसके बाद भोसरी, अकुर्दी और आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई। एमएसईडीसीएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिल्ली बिजली के उपकरण पर चढ़ गई, जिससे तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि बिल्ली की मौत हो गई। बिजली गुल होने से कम से कम 60,000 उपभोक्ता प्रभावित हुए। अधिकारी ने कहा कि वैकल्पिक बिजली सब-स्टेशनों का उपयोग करने वाले अधिकारियों के प्रयासों के कारण बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

Share:

एसडीजी के लक्ष्य से 5 साल पहले, 2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध : मनसुख मंडाविया

Thu Mar 24 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को कहा कि एसडीजी (SDG) की ओर से 2030 तक निर्धारित लक्ष्य से पांच साल पहले (5 Years Ahead) 2025 तक (By 2025) देश से क्षय रोग (TB) को खत्म करने (To Eliminate) के लिए प्रतिबद्ध (Committed) हैं। मंत्री मंडाविया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved