मुंबई (Mumbai)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) (Nationalist Congress Party -NCP) के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन (Power performance) करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar ) की ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। पवार ने विधायकों को खुद फोन भी किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट (Ajit Pawar’s group) एनसीपी के 58 में से 40 विधायकों के समर्थन (Claims support of 40 MLAs) का दावा कर रहा है। इससे शरद पवार गुट आशंकित है।
दोपहर एक बजे बैठक करेंगे शरद पवार
शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में तो अजित गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी विधायकों समेत प्रदेश, जिला व तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार गुट की ओर से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायकों का उपस्थित होना जरूरी है। वहीं, अजित पवार गुट की ओर से सुनील टाटकारे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके लिए शिवाजीराव गरजे ने बैठक बुलाई है।
कानूनी सलाह ले रहे हैं अजित पवार
अजित पवार शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने से उपजे संकट से निपटने के लिए कानूनी राय भी ले रहे हैं। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने बताया कि सोमवार रात सतारा से लौटने के बाद पवार मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से निपटने के मद्देनजर कानूनी विशेषज्ञों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।
शरद पवार ने अपनी तस्वीर लगाने पर जताई आपत्ति
अजित गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित सरकारी बंगला नंबर ए-5 में मंगलवार को एनसीपी का नया दफ्तर खोला है। खास बात यह है कि यहां शरद पवार की तस्वीर लगाई गई। हालांकि शरद पवार ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा, जो लोग मेरी विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उन्हें मेरी तस्वीर लगाने का अधिकार नहीं है। मेरे जीते जी मेरी तस्वीर कहां लगेगी, यह तय करना मेरा अधिकार है।
शरद बताएं उनके साथ कितने विधायक : भाजपा
भाजपा नेता व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शरद पवार को समर्थक विधायकों की परेड कराने की चुनौती दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा, एनसीपी के विधायक अजित पवार के साथ हैं और उन्होंने विकास व सच्चाई के साथ चलना चुना है। मैं शरद पवार को चुनौती देता हूं कि वे अपने समर्थक विधायकों की संख्या बताएं।
पुणे-नागपुर एनसीपी का शरद को समर्थन
पुणे एनसीपी शहर कार्यसमिति ने बैठक कर शरद पवार को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही, पार्टी को तोड़ने के लिए भाजपा की आलोचना की गई। वहीं, नागपुर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें निकाल दी। दूसरी ओर, नासिक में पार्टी दफ्तर पर कब्जे के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नासिक अजित गुट के नेता छगन भुजबल का गृह जिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved