नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के भाजपा विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) ने एक रैली में बयान देते हुए मुस्लिम समाज (Muslim community) को लेकर ऐसा बयान (Statement) दिया है कि विवाद छिड़ गया है। उन्होंने महंत रामगिरी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि महंत रामगिरी महाराज के बारे में अगर कुछ बोला तो हम मस्जिदों में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे। नितेश राणे ने कहा कि यदि तुम्हें अपनी कौम की चिंता होगी तो हमारे रामगिरी महाराज के बारे में कुछ मत बोलना। वरना हम उस जुबान को सही नहीं रहने देंगे। उनके इस बयान को भड़काऊ बताते हुए कांग्रेस, आरजेडी समेत कई दलों की ओर से तीखी निंदा की गई है।
वहीं अहमदनगर पुलिस ने भी उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं। राणे ने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘अगर हमारे रामगिरि महाराज की तरफ…. (अपशब्द बोलते हुए) नहीं तो यह बोलेंगे कि मराठी में बोल गया, इसलिए तेरे को जो भाषा समझ आती है, उसी भाषा में धमकी देकर जा रहा हूं। अगर हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ तुमने कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुनके मारेंगे। इतना ध्यान रखना।’ उनके इस बयान को भड़काऊ बताया जा रहा है और भाजपा से ऐक्शन की मांग की जा रही है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी राणे की निंदा की है। पार्टी ने वारिस पठान ने नितेश राणे का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती है। नीतेश राणे का भाषण भड़काऊ है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी नितेश राणा के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल यह पूरा मामला धर्मगुरु रामगिरि महाराज के एक बयान के बाद शुरू हुआ है। रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी, जिससे भड़के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समाज ने आंदोलन किया है।
इन लोगों ने रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं एक वर्ग उनके समर्थन में उतर आया है। इसी कड़ी में रविवार को रामगिरि महाराज के समर्थन में कार्यक्रम रखा गया। इसी कार्यक्रम में नितेश राणे आए थे। पुलिस के मुताबिक नासिक जिले के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज ने कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। बाद में कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था। उनका बयान मराठी में था, लेकिन उसका हिंदी अनुवाद करके लोग शेयर कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved