मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद जयसिंह राव गायकवाड़ ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। गायकवाड़, महाराष्ट्र के बीड़ संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं।
शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि जयसिंह की पकड़ आम जनता से है, इसलिए उनके राकांपा में आने के बाद मराठवाड़ा में पार्टी की ताकत बढ़ेगी। पवार ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है, लेकिन केंद्र सरकार कोरोना जैसे संकटकाल में भी भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। इसी वजह से आज कई दशकों तक भाजपा में रहने वाले जयसिंह राव गायकवाड़ राकांपा में शामिल हुए हैं। राकांपा में जयसिंह का सम्मान किया जाएगा।
इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद सुनील तटकरे, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे आदि उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved