देश राजनीति

महाराष्ट्र: BJP का ऐलान, महायुति के सभी दल मिलकर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव


मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी (BJP) की कोर कमेटी (Core Committee) की बैठक शनिवार को हुई। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर खास रणनीति बनाई गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि महायुति (Mahayuti) के सभी दल मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने इस बात का ऐलान किया है।


कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताएंगे सरकारी की नीतियां
बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य के हर ब्लॉक में कार्यकर्ता जाएंगे। लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में बताएंगे। पार्टी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव से बेहतर करेगी।

बैठक में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
शनिवार को मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं की मीटिंग हुई। इसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए। मीटिंग के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है। पार्टी कार्यकर्ता चुनाव से पहले हर ब्लॉक और घरों में जाकर पार्टी की खूबियां गिनाएंगे।

महाविकास अघाड़ी ने झूठ बोलकर जीता चुनाव-बीजेपी
इसके साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी ने झूठ बोलकर सफलता हासिल की है। विधानसभा चुनाव में उनके झूठ का पर्दाफाश भी किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी में तो विवाद चल रहा है, लेकिन बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार को ही महाराष्ट्र सरकार के बजट में समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए बंपर तोहफों का ऐलान किया गया है। इस पर शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चादर लगी फटने तो खैरात लगी बटने।

Share:

Next Post

कांवड़ यात्रा से दिक्कत नहीं, तो 20 मिनिट की नमाज से क्यों? सांसद चंद्रशेखर रावण का बड़ा बयान

Sun Jun 30 , 2024
लखनऊः नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर बात कर रहे हैं. वीडियो में चंद्रशेखर आजाद कहते दिखाई दे रहे हैं कि जब कांवड़ यात्रा के लिए सारे रास्ते, अस्पताल […]