• img-fluid

    महाराष्ट्र के बीड जिले में 300 करोड़ का घोटाला करने वाला गिरफ्तार, वृंदावन में साधु के भेष में छिपा था आरोपी

  • September 26, 2024

    वृंदावन । महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में मल्टीस्टेट में 300 करोड़ का घोटाला (Scam) कर फरार चल रहे बबन शिंदे (Babaan Shinde) को बीड पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बबन शिंदे को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा वृंदावन (Mathura Vrindavan) में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बबन शिंदे के खिलाफ बीड सहित धाराशिव जिले में भी केस दर्ज किए गए हैं. बीड पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर शिंदे को पकड़ा है. वह दिल्ली, नेपाल, असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश में एक साल तक छिपा रहा. आखिरकार उसे वृंदावन के कृष्णा मंदिर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

    बीड पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर बीड और धाराशिव के जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज हैं. वह तीन सौ करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर फरार चल रहा था. पुलिस को करीब एक साल से उसकी तलाश थी.


    वृंदावन से गिरफ्तार हुआ बबन शिंदे
    पुलिस अधिकारी लंबे समय से उसकी गहनता से तलाश कर रहे थे. गुप्त सूचना से उसकी लोकेशन का पता चला. बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बार्गल ने उचित निर्देश दिए और स्थानीय अपराध शाखा ने 24 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बबन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया.

    खास बात ये कि बबन शिंदे वृंदावन में संत-महंत के भेष में रहता था. उस पर करोड़ों का घोटाला करके जमाकर्ताओं को धोखा देने का आरोप है. वह बीड जिले में जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट बैंक में 300 करोड़ रुपये का घोटाला करके फरार हुआ था.

    भेष बदलकर छिपा था आरोपी
    जांच में पता चला कि जिजाऊ मा साहेब क्रेडिट यूनियन, जिसकी शाखाएं बीड के साथ धाराशिव जिले में भी हैं, में 300 करोड़ का गबन हुआ है. इस मामले में केस दर्ज होने से पहले 3 जुलाई 2023 से बबन शिंदे फरार था. तब से वह अपना भेष और सिम कार्ड बदलकर दिल्ली, नेपाल, असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश जैसे विभिन्न स्थानों पर छिप रहा था.

    बीड पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में थी. अंततः उसे उत्तर प्रदेश के वृंदावन के कृष्ण मंदिर क्षेत्र के एक कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया. शिंदे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और उनकी गिरफ्तारी से जांच में तेजी आएगी.

    Share:

    UP : बागपत में रोटियों पर थूक लगाकर सेंकने वाला आरोपी शहजाद गिरफ्तार

    Thu Sep 26 , 2024
    बागपत. सहारनपुर (Saharanpur) के बाद अब बागपत (Baghpat) में रोटियों (rotis) पर थूक (spitting ) लगाकर उन्हें तंदूर में सेंकने का मामला सामने आया है. यहां नरेश चिकन कॉर्नर (Naresh Chicken Corner) नाम के होटल का रोटी में थूक लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. तंदूर पर रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved