• img-fluid

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिंदे सेना की पहली लिस्ट में परिवारवाद की कितनी झलक?

  • October 23, 2024

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) ने 45 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. यह पार्टी की पहली लिस्ट (first list) है. इस लिस्ट में सीएम एकनाथ शिंदे का भी नाम है. सीएम शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

    शिवसेना की पहली लिस्ट के सामने आने के बाद अब इस बात को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि इस सूची में आखिर राजनीतिक परिवार से आने वाले कितने उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.


    1. चिमनराव पाटिल के पुत्र अमोल पाटिल को टिकट दिया गया है.
    2. पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल को टिकट मिला है.
    3. पैठन सीट से सांसद संदीपन भूमरे के पुत्र विकास भुमरे को टिकट.
    4. जोगेश्वरी (पूर्व) सीट से सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को टिकट.
    5. राजापुर सीट से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत को टिकट.
    6. खानापुर सीट से दिवंगत विधायक अनिल बाबर के पुत्र सुहास बाबर को टिकट दिया गया है.

    राज ठाकरे के बेटे के खिलाफ इन्हें टिकट
    एकनाथ शिंदे की पार्टी ने माहिम सीट से सदानंद शंकर सरवणकर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मैदान में हैं. लिस्ट में उन सभी विधायकों ने नाम भी शामिल हैं, जो बगावत के समय शिंदे के साथ उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर आए थे. साथ ही सरकार में शिंदे गुट के मंत्रियों के नाम भी इस लिस्ट में हैं. पार्टी ने नए चेहरों में राजनीतिक परिवारों के दिग्गजों और कुछ निर्दलीयों को शामिल किया है.

    किस दल के हिस्से आएंगी कितनी सीटें?
    सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

    बीजेपी राज्य में सबसे बड़ा दल
    महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है और सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ा दल है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

    Share:

    छतरपुर में धमकी भरा पत्र मिलने पर मचा हड़कंप, लिखा- मस्जिद में बम रखा है, इसे हल्के में नहीं लेना

    Wed Oct 23 , 2024
    छतरपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मस्जिद (Mosque) में धमकी भरा पत्र (threatening letter) मिला। इसमें लिखा था कि मस्जिद के अंदर बम रखा है। इस बात को कोई हल्के में ना ले। पत्र में कई अन्य मस्जिदों में भी बम रखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved