मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि ‘आज हम महाराष्ट्र चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपर्ण चुनाव है. यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है. अगर महाराष्ट्र में हम महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की सरकार लाएंगे तभी हम यहां एक स्थिर, अच्छा सुशासन दे पाएंगे.’
कांग्रेस ने जारी की 5 गारंटी
महालक्ष्मी योजना के तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये देने का वादा किया है. वहीं, महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस का ऐलान भी किया गया है.
कुटंब रक्षा के तहत एमवीए ने वादा किया है कि वो लोगों को मुफ्त दवा देंगे और 25 लाख तक का हेल्थ बीमा लोगों को मुफ्त में देंगे. वहीं, एमवीए ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. वादा किया है कि वह 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को हटाएंगे और तमिलनाडु की तरह व्यवस्था करेंगे.
किसानों के लिए एमवीए ने ऐलान किया है कि वो किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे. नियमित कर्ज चुकाने पर किसानों को 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन भी मिलेगा.
युवाओं के लिए एमवीए ने बेरोजगारों के लिए हर महीने 4 हजार रुपये देने का वादा किया है.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव पूरे देश के लिए अहम है. आज पूरा देश बंबई की ओर देखता है. खड़गे ने कहा कि यह चुनाव महाराष्ट्र को बदलने के लिए है. उन्होंने कहा कि जब हम महालक्ष्मी योजना लेकर आए तो मोदी जी ने हमारा मजाक उड़ाया. आज वह हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं.
बंटेंगे तो कटेंगे पर साधा निशाना
इस दौरान खड़गे ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आपने मनुस्मृति को स्वीकार करके देश को विभाजित किया है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इस देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान दे दी. एक हैं तो सुरक्षित है.
हमने आजादी के लिए खून बहाया है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved