• img-fluid

    महाराष्‍ट्र और ओडिशा में 10वीं परीक्षा परिणाम घोषि‍त, लड़कियों ने मारी बाजी

  • July 29, 2020


    पुणे/भुवनेश्‍वर । महाराष्ट्र माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एसएससी-कक्षा 10) परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। इनमें 95 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि एसएससी परीक्षा में कुल 95.30 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 96.91 प्रतिशत लड़कियां और 93.90 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।

    परीक्षा के लिए 15,84,264 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 15,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी और 15,01,105 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षाएं मार्च में हुई थी। काले ने बताया कि राज्य के विभिन्न संभागों में से कोंकण के सर्वाधिक 98.77 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि औरंगाबाद संभाग में सबसे कम 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

    इसी तरह ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.98 रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.80 रहा। परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.76 रहा।

    स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि 5,34,843 छात्रों में से 4,21,256 छात्रों ने परीक्षा पास की। मंत्री ने कहा, ”इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 78.76 है जबकि पिछले वर्ष यह 72.35 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में यह 6.41 प्रतिशत अधिक है।” इस वर्ष 2,62,738 छात्राओं में से, 2,15,367 छात्राओं ने परीक्षा पास की।

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2,47,451 छात्रों में से 1,92,501 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। मंत्री ने कहा कि 1,279 परीक्षार्थियों को इस बार ए1 ग्रेड (90 प्रतिशत से ऊपर)मिला, पिछले साल यह संख्या 1,180 थी। उन्होंने सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा,” जो परीक्षा में फेल हुए हैं उन्हें ऐसा नहीं समझना चाहिए कि यह उनकी अंतिम परीक्षा थी। उन्हें जीवन में सफलता के अनेक अवसर मिलेंगे।

    Share:

    5 दिन के अनलॉक में धर्म स्थल नहीं खुलेंगे, रविवार को राखी बंट सकेगी

    Wed Jul 29 , 2020
    इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह आज अधिकृत रूप से शहर को 5 दिन के लिए अनलॉक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कल रात हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में यह सुझाव आया था कि ईद और राखी को देखते हुए बाजारों को लेफ्ट राइट की बजाय पूरा खोलने की अनुमति दी जाए। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved